सीओ नगीना भरत कुमार सोनकर के गुडवर्क की जमकर हो रही तारीफ।
नगीना। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर के दिशा निर्देश व नगीना पुलिस की तत्परता से महिला अधिवक्ता का ई-रिक्शा में छूटा बैग कुछ ही समय के अंदर सकुशल बरामद कर महिला अधिवक्ता को सपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बार एसोसिएशन नगीना के अध्यक्ष दीपक बिश्नोई, अशोक त्यागी, महिला अधिवक्ता अनीता गुप्ता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना बैग प्राप्त करने के साथ ही उनका आभार व्यक्त किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार मोहल्ला शाहजहीर की रहने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता मुंसफी से अपने आवास जाने के लिए ई-रिक्शा से निकली थी। महिला दूध लेने के लिए लोहारी सराय बाजार में उतर गई और उसका बैग ई-रिक्शा पर ही रह गया। पीड़ित महिला ने ई रिक्शा को काफ़ी खोजने का प्रयास किया लेकिन ई-रिक्शा नहीं मिल पाई तब पीड़ित महिला थाना नगीना पहुंची। पीड़ित महिला अधिवक्ता अनीता गुप्ता ने अपनी आप बीती थाना प्रभारी हरिओम सिंह चौहान को बताई। महिला द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि बैग में ज़रूरी कागज़ात, टिकट, मुहरें, रुपए व अन्य क़ीमती सामान था। तहरीर के आधार पर आनन फ़ानन में चौकी प्रभारी व आरक्षी ललित कुमार ई रिक्शा की तलाश में जुट गए उधर बेहद चिंतित वरिष्ठ अधिवक्ता अनीता गुप्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक बिश्नोई और पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर से मिले और अपनी समस्या बताई। सीओ भारत कुमार सोनकर ने अधिवक्ताओं से बैग को जल्दी बरामद करने का आश्वासन दिया और अधीनस्थों को बैग को अविलंब बरामद कराने के आदेश दिए।
पुलिस ने महिला द्वारा बताये गए स्थान बाज़ार लोहारी सराय से ई-रिक्शा की तलाश शुरू की। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने ई-रिक्शे को मनिहारी सराय से बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा कुछ ही समय के अंदर महिला को उसका खोया हुआ बैग मय समान सहित वापस लौटा दिया गया। खोया बैग वापस पाकर महिला का चेहरा खिल उठा। महिला ने सीओ नगीना भरत कुमार सोनकर, थाना प्रभारी हरिओम सिंह चौहान और आरक्षी ललित कुमार का आभार व्यक्त किया। महिला अधिवक्ता ने बताया कि बैग में रुपये लगभग 16 हज़ार रूपये, जरूरी कागज़ात, टिकट, मुहरें सहित कई अन्य आवश्यक वस्तुएं थी जिसके खो जाने से वह काफ़ी भयभीत हो गई थी। उधर महिला अधिवक्ता ने भावुक होते हुए बताया कि सीओ भरत कुमार सोनकर की कार्यशैली ने पुलिस के लिए उनकी सोच बदल दी है। नगीना पुलिस विशेष रूप से सीओ नगीना भरत कुमार सोनकर द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है।